छत्तीसगढ़ के दो जिलों में मतांतरण का खेल रायगढ़ में मतांतरण को लेकर जमकर हंगामा, बीमारी से मुक्ति व धन-संपत्ति का दे रहे थे प्रलोभन

Author name

April 23, 2025


दरोगा पारा में एक यादव परिवार के मकान में कुछ लोग जमा हुए थे जो मसीही समाज के थे। जब इस बात की जानकारी क्षेत्र के अन्य रहवासियों तथा हिन्दू संगठन के लोगों को हुई तब वे मौके पर पहुंच कर बवाल मचाने लगे, जिसे देख वहां से दो लोग फरार हो गये, वहीं एक अन्य युवक को महिलाओं ने पकड़ा

By Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Tue, 15 Oct 2024 02:02:21 PM (IST)

Updated Date: Tue, 15 Oct 2024 02:02:21 PM (IST)

छत्तीसगढ़ के दो जिलों में मतांतरण का खेल रायगढ़ में मतांतरण को लेकर जमकर हंगामा, बीमारी से मुक्ति व धन-संपत्ति का दे रहे थे प्रलोभन
सड़क पर विरोध करते हिन्दू समाज के लोग एवं घर के अंदर से हिरासत में लिया गया युवक

HighLights

  1. रायगढ़ दरोगापारा में मतांतरण को लेकर जमकर हंगामा।
  2. सरगुजा के उदयपुर में चंगाई सभा की आड़ में मतांतरण।
  3. मझवार-कोरवा जनजाति के लोगों को मतांतरित करने का आरोप।

नईदुनिया प्रतिनिधि रायगढ़। दरोगापारा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम मतांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मोहल्ले के ही एक मकान में कथित तौर पर मसीही समाज की प्रार्थना सभा हो रही थी। हिन्दू पक्ष के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उक्त घर में पहुंचे जिससे हंगामा मच गया।

दरोगा पारा में एक यादव परिवार के मकान में कुछ लोग जमा हुए थे जो मसीही समाज के थे। जब इस बात की जानकारी क्षेत्र के अन्य रहवासियों तथा हिन्दू संगठन के लोगों को हुई तब वे मौके पर पहुंच कर बवाल मचाने लगे, जिसे देख वहां से दो लोग फरार हो गये।

इस दौरान दोनों पक्षो के बीच झुमा झटकी भी हुई। इधर हंगामे को देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक स्वयं को देवांगन होना बताते हुए वहां प्रार्थना करवाने आना बताया।

पुलिस ने मामले को शांत कराने किया करवाया

ऐसे में मामला मतांतरण का प्रतीत होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। ततपश्चात हंगामा मच गया, कोतवाली टीम ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत करवाया तथा उक्त देवांगन युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। घटना के कुछ देर बाद हिंदू पक्ष के लोग सिटी कोतवाली पहुंच गए और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी करने लगे।

मसीही समाज की प्रार्थना लिखी हुई कुछ कॉपी और किताबें मिली

हिंदू पक्ष के लोगों का कहना था कि उन्हें मतांतरण की शिकायत मिली थी। जब जांच करने के लिए वे उसे मकान में गए तो वहां मसीही समाज की प्रार्थना लिखी हुई कुछ कॉपी और किताबें मिली है। पूछताछ करने पर समाज के लोग गोल-मोल जवाब दे रहे थे। ऐसे में उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की है लेकिन पुलिस मामले में हीला हवाला कर रही है।

naidunia_image

naidunia_imageएसडीएम को ज्ञापन सौंपते विश्व हिंदू परिषद के सदस्य : नईदुनिया

इसी तरह की घटना सरगुजा के उदयपुर में हुई जहां चंगाई सभा की आड़ में मतांतरण हो रहा था

उदयपुर का केदमा, सायर क्षेत्र मतांतरण के लिए संवेदनशील रहा है। इस दूरस्थ क्षेत्र में जनजाति परिवार के सदस्यों को मतांतरित करने प्रलोभन दिए जाने की शिकायत लगातार सामने आती रही है। ताजा मामला ग्राम सायर से जुड़ा हुआ है। यहां रविवार को एक घर में विशेष सभा का आयोजन किया गया था।

इसके माध्यम से लोगों को मतांतरित करने प्रलोभन देने की सूचना मिली थी। गांव के कोटवार के माध्यम से इस आयोजन को बंद कराया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड प्रमुख हरिओम सोनी के साथ अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर चंगाई सभा बंद हो चुका था।

उदयपुर एसडीएम को सौंप ज्ञापन

सदस्यों ने केदमा चौकी पहुंचकर मतांतरण की शिकायत की। आरोप है कि इस क्षेत्र में कई परिवारों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा चुका है। विश्व हिंदू परिषद संगठन के सदस्यों द्वारा उदयपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप यह अवगत कराया गया कि उदयपुर के ग्राम सायर में भोले—भाले आदिवासी मझवार एवं कोरवा जनजाति के लोगों को घर-घर धर्म विशेष का पुस्तक वितरित किया जा रहा है।

विवाद बढ़ता देख वह व्यक्ति फरार

बीमारी से मुक्ति, धन- संपत्ति का प्रलोभन देकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। मत परिवर्तन कराने का खेल लंबे समय से चल रहा है। क्षेत्र के मझवार,कोरवा जनजाति के लोगों को झांसे में देकर उनकी जमीन खरीदी जा रही है। इसमें एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है।

इसी जमीन पर घर बनाकर चंगाई सभा का आयोजन करता है। संबंधित व्यक्ति की जमीन व संपत्ति की जांच की मांग भी शुरू हो गई है। विवाद बढ़ता देख वह व्यक्ति फरार हो चुका है। प्रशासनिक स्तर पर शिकायत की जांच से मामला और स्पष्ट हो सकेगा।



Source link