छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क से उतरकर गड्ढे में गिरी, आठ लोग हुए घायल तीन गंभीर

Author name

April 22, 2025


आमापाली ग्राम के पास एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दो बार पलटी, बेकाबू होकर स्कॉर्पियो गड्ढे जा गिरी, स्कार्पियो सीजी 15 डी एन 1588 में सवार आठ लोग घायल हो गए। जिसमें से तीन गंभीर हुए है। तीनों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है।

By VISHWANATH RAY

Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 10:01:29 AM (IST)

Updated Date: Thu, 24 Oct 2024 10:01:29 AM (IST)

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार स्कार्पियो सड़क से उतरकर गड्ढे में गिरी, आठ लोग हुए घायल तीन गंभीर
दुर्घटना स्थल पड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो

HighLights

  1. आमापाली ग्राम के पास हुई एक बड़ी दुर्घटना
  2. चंद्रपुर से वापस सूरजपुर सरगुजा लौट रहे थे
  3. चालक ने खोया संतुलन दो बार पलटी स्कार्पियों

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़। रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला अनवरत चल रहा है,लोगों को वाहनों की रेलमपेल से मौत के साथ अपंगता और आर्थिक नुकसान तक उठाना पड़ रहा है। इस बीच बुधवार शाम में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमापाली ग्राम के पास एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई है। जिसमें तेज रफ़्तार स्कार्पियो सीजी 15 डी एन 1588 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरकर गढ्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है सड़क के किनारे साइड सोल्डर नही बनाया गया था, जिससे वाहन सामने से आ रही वाहन को पासिंग देते समय सड़क से उतर गई। यह हादसा इतना भयानक था कि वाहन दो बार पलट गई।

स्थानीय लोग ने की मदद, अस्पताल में चल रहा इलाज

naidunia_image

स्कार्पियो के अदंर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई, अफरा- तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तेज आवाज हुई दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर आए और राहत बचाव कार्य मे जुटते हुए तत्काल डायल 112 तथा धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को इसकी सूचना दिए। इस हादसे में वाहन में सवार 8 लोग जख्मी हो गए जिन्हें धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया , जहां से 3 की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है।

इसी स्थान पर दो दिन पहले भी हुई थी दुर्घटना

बताया जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन में सवार लोग चंद्रपुर से वापस सूरजपुर सरगुजा लौट रहे थे। बता दे कि जिस जगह दुर्घटना हुई उक्त स्थल में दो दिन पहले भी एक ट्रक के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। लगातार हादसे के बाद भी सम्बंधित पीडब्ल्यूडी व स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया है।

यह भी पढ़ें:—

शहर के अंदर केवड़ाबाड़ी में सड़क दुर्घटना, लोग सहमे, जाहिर किए नाराजगी

रायगढ़। शहर के केवड़ाबाड़ी चौक से दिनदहाड़े सड़क दुर्घटना घटित होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आसपास के लोगो मे वाहनो की रेलमपेल से काफी नाराजगी नजर आई है।दरअसल कार्मेल स्कूल से आगे लक्ष्मीपुर मार्ग लक्ष्मी किराना स्टोर के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक और सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

हादसे में बाइक चालक का पैर टूट गया है, वही उसके साथ बैठ उसके साथी के सिर पर गंभीर चोंट लगी है। इससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। देखा जाए तो यातायात अमले की लाख कोशिशों के बावजूद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर दौड़ती नजर नही आ रही हैं।

स्पीड बाइकर्स से लेकर चार पहिया वाहन भी अब भीड़ भाड़ माने जाने वाले सड़को पर बेख़ौफ़ रफ्तार बढ़ा रहे है। नतीजतन ऐसे में हादसों की संख्या बढ़ गई है। कार्मेल स्कूल के ठीक आगे हुई इस घटना ने ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। बहरहाल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा घायलों को समीपस्थ आर एल अस्पताल उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। फिलहाल घायलों के बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है।



Source link