युवती की फेक इंस्टाग्राम आईडी में अश्लील तस्वीरें किया अपलोड, गिरफ्तार

Author name

April 23, 2025


थाना कोतरारोड़ क्षेत्र में एक युवती की सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर उसे बदनाम करने के मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद आसिफ कुरैशी (24) को जैजेपुर सक्ती से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट से तस्वीरें निकालकर अश्लील रूप में अपलोड की थीं। उसे न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sun, 20 Oct 2024 08:27:00 PM (IST)

Updated Date: Sun, 20 Oct 2024 08:27:00 PM (IST)

युवती की फेक इंस्टाग्राम आईडी में  अश्लील तस्वीरें किया अपलोड, गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: थाना कोतरारोड़ क्षेत्र में एक युवती की सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर उसे बदनाम करने के मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद आसिफ कुरैशी (24) को जैजेपुर सक्ती से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट से तस्वीरें निकालकर अश्लील रूप में अपलोड की थीं। उसे न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

पीड़ित युवती के भाई ने 18 अक्टूबर को थाना कोतरा रोड़ में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 17 अक्टूबर को उसकी बहन की सगाई तय हुई थी। अगले दिन एक परिचित युवक ने सूचना दी कि उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई हैं। जब परिवार ने यह इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो पता चला कि यह फेक आईडी युवती के नाम से बनाई गई थी, जिस पर उसकी तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की गई थी।

इस घटना से परिवार को गहरा आघात पहुंचा, और उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच से आरोपित की पहचान मोहम्मद आसिफ कुरैशी निवासी किरोड़ीमल नगर के रूप में हुई जिसका आखिरी लोकेशन रायपुर में पाया गया। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसकी 8 साल पहले फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से मित्रता हुई थी।

जब उसे 17 अक्टूबर को युवती की सगाई की सूचना मिली, तो उसने बदला लेने की भावना से 18 अक्टूबर को युवती के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसमें अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दिए। इसके बाद उसने अपने मोबाइल की सिम कार्ड तोड़कर रायपुर में फेंक दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर आरोपित पर आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

0-0



Source link