थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अमले को जानकारी दी। कुछ देर में तहसीलदार शिव कुमार डनसेना मौके पर पहुंचे और छात्र नेताओं से चर्चा की। उन्होंने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसक बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
By VISHWANATH RAY
Publish Date: Sat, 28 Sep 2024 12:26:06 AM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Sep 2024 12:26:06 AM (IST)

HighLights
- स्कूल के मेल गेट में ताला जड़ दिया
- एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- प्राचार्य ने स्कूल में घटना से किया इन्कार
नईदुनिया प्रतिनिधि रायगढ़ : शहर में संचालित स्वामी आत्मानंद नटवर हाई स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के एक छात्र को पढ़ाई के दौरान झपकी आने पर शिक्षक ने जगाया, इसी दौरान ने जय श्रीराम कह दिया। इससे भड़के शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मार दिए, इतना ही नहीं छात्र को चार काल खंड के लिए कक्षा से बाहर कर दिया। यह घटना 26 सितंबर गुरुवार की है। इसकी जानकारी होने पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 27 सितंबर की दोपहर स्कूल पहुंचकर मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
स्कूल प्रबंधन कुछ समझ पाता इसके पहले ही यहां हंगामे का माहौल निर्मित हो गया।
आनन- फानन में स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-प्रशासन को इससे अवगत कराया। स्कूल के बाहर प्रदर्शन की जानकारी पर कोतवाली थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाईश दी। इसके बाद भी वे कार्रवाई की मांग को लेकर अडीग रहे।
हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाया
छात्र नेता सौरभ नामदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी और हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 10वीं के छात्र की तबियत खराब थी, उसे झपकी आ गई। जब शिक्षक ने जगाया तो उसने जय श्रीराम कह दिया। हमारी संस्कृति है कि हम कभी भी सोकर उठते है तो जय श्रीराम या राम-राम कहते हैं। छात्र को चार काल खंड तक कक्ष से बाहर कर दिया गया। जबकि उसकी तबीयत खराब थी। छात्र नेता नामदेव ने प्रचार्या का इस्तीफे या स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
प्रकरण में पीड़ित छात्र व उसके स्वजन से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया, उनके ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
मैं दो दिन से बाल मंदिर स्कूल की जांच के लिए गई थी। हमारे स्कूल में जिस घटना की चर्चा है उससे यहां के छात्र तथा शिक्षकों ने इन्कार किया है। मैं 13 साल से मां सरस्वती की पूजा के हर कार्यक्रम विधिवत पूजा-अर्चना करती रही हूं। आरोप पीड़ादायक है।
-आरएस वर्गीस, प्रचार्या, स्वामी आत्मानंद नटवर हाई स्कूल रायगढ़।
उद्बोधन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। शिकायत की जांच की जाएगी। जांच में सभी पहलुओं का शामिल किया जाएगा।
– शिवकुमार डनसेना, तहसीलदार रायगढ़।