रायगढ़ के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के छात्रावासा में 12वीं की छात्रा की संदिग्धस्थिति में मौत

Author name

April 17, 2025


थाना प्रभारी जूटमिल -मोहन भारद्वाज ने बताया कि छात्रा की तबियत खराब होने पर परिजन की उपस्थिति में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। छात्री की मौत के बाद परिजन उसे गृह ग्राम पोता ले गए। परिजनों के सूचना पुलिस को नहीं दी थी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों से संपर्क करके विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Mon, 02 Dec 2024 11:46:43 PM (IST)

Updated Date: Mon, 02 Dec 2024 11:46:43 PM (IST)

रायगढ़ के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के छात्रावासा में 12वीं की छात्रा की संदिग्धस्थिति में मौत

HighLights

  1. हार्ट अटैक से छात्रा की मौत की आशंका जताई जा रही है।
  2. अस्पताल से ही छात्रा के शव को गृह ग्राम भेज दिया गया।
  3. रिपोर्ट से छात्रा की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग पर पटेलपाली में संचालित वैदिक इंटर नेशनल स्कूल के छात्रावास में छात्रा की संदिग्धस्थिति में मौत हो गई।

मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। यहां वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के छात्रावास में रहकर सक्ती जिले के मालखैरादा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोती की रहने छात्रा श्रेया गबेल (16) कक्षा 12वीं की पढ़ाई करती थी। सोमवार की सुबह वह बाथरूम गई और काफी समय तक नहीं लौटी। इसकी सूचना छात्राओं ने छात्रावास प्रबंधन को दी। इस पर बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा गया। छात्रा अंदर बेहोशी पड़ी थी। आनन-फानन में छात्रा को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से छात्रा की मौत की आशंका जताई जा रही है।

अस्पताल से ही छात्रा के शव को गृह ग्राम भेज दिया गया। दूसरी ओर छात्रा की मौत की सूचना पर छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर मालखरौदा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

नो पार्किंग अभियान में 43 वाहन चालकों पर कार्रवाई

यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीएसपी ट्रैफिक रमेश कुमार चंद्रा ने सोमवार को ब्लैक स्पॉट कांशीराम चौक से छातामुड़ा चौक तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर खतरनाक तरीके से खड़ी वाहनों और नो पार्किंग में पार्क किए गए वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि भारी वाहन चालक सड़कों पर अपने वाहन खड़े करके गायब हो जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने आज पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 43 मामलों में कुल 80,000 का ई-चालान काटा गया। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई में डीएसपी रमेश चंद्रा के साथ एएसआई राजेंद्र पटेल, कांस्टेबल जशपाल शर्मा और ट्रैफिक पुलिस का पूरा स्टाफ सक्रिय रहा। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, ताकि सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनाई जा सके और यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मददगार साबित होगा। यातायात पुलिस की अपील है कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन के प्रति सजग रहें।



Source link