शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण, गिरफ्तार

Author name

April 24, 2025


कोतवाली पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत थाना क्षेत्र से गुम हुई एक और नाबालिग को बरामद कर किया है। पुलिस ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले युवक को दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sun, 29 Sep 2024 08:41:48 PM (IST)

Updated Date: Sun, 29 Sep 2024 08:41:48 PM (IST)

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण, गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: कोतवाली पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत थाना क्षेत्र से गुम हुई एक और नाबालिग को बरामद कर किया है। पुलिस ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले युवक को दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाबालिग के पिता ने 23 अगस्त को थाना कोतवाली में अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाबालिग 22 अगस्त के सुबह घर से मोहल्ले के दुकान चिप्स लेने के लिए निकली थी और फिर घर ना कर कहीं चली गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर अपराध क्रमांक 502/2024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरमियान नाबालिग के शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में होने की सूचना पर नाबालिग को बरामद किया गया। उसने पुलिस को बताया कि चार महीना पहले हेमचरण जांगड़े से मोबाइल पर बातचीत होता था, दोनों इंस्टाग्राम में चैटिंग करते थे। 21 अगस्त को हेमचरण जांगड़े अपने साथ चंद्रपुर घुमाने ले गया था। इस बात से घर वाले नाराज हुए और डांटे। हेमचरण ने उसे शादी का प्रलोभन देकर 22 अगस्त को ट्रेन में बिठाकर जम्मू ले गया। जहां किराया मकान रखकर हेमचरण शारीरिक संबंध बनाया। बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 64(2)(ड),87 बीएनएस, 6 पोक्सो एक्ट विस्तारित किया गया।

पुलिस ने हेमचरण जांगड़े उर्फ सोनू पिता ज्योति लाल जांगड़े उम्र 20 साल निवासी ग्राम हिर्री पोस्ट गोडम थाना कोतवाली जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

0-0

दुष्कर्म का फरार आरोपित गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: पुसौर पुलिस ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले फरार आरोपित को बसना महासमुंद में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जिसे दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस संबंध में थाना पुसौर में धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर पुलिस ने नाबालिग के स्वजनों, सहेलियों से पूछताछ कर जानकारी ली गई जिसमें नाबालिग के शशि यादव निवासी बसना (महासमुंद) के साथ संपर्क में आने की जानकारी मिली। पुलिस ने संदेही शशि यादव का पता लगाया जो फरार था ।

इसी बीच संदेही शशि यादव और नाबालिग के सराईपाली, महासमुंद में देखे जाने की सूचना पर पुसौर पुलिस ने 5 अगस्त को दबिश दिया गया, जहां नाबालिग मिली वहीं शशि यादव पुलिस के आने की भनक पर फरार हो गया था । उसने इंस्टाग्राम पर शशि यादव से जान परिचय होना बताया और 5 जुलाई को शशि यादव पुसौर आकर भगाकर ले जाने और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे को सूचना मिली कि संदेही ग्राम कांदाबहाल, रसपालपुर बसना में देखा गया है, सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और आरोपित शशि (21) पिता छवरा यादव निवासी ग्राम भंवरचूवा थाना बसना जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम रसपालपुर थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

0-0



Source link