हरिशंकर की बेटी ने बताया कि तीन दिन पहले मां कुसूम सिदार का खेत से काम कर लौटने पर पिता हरिशंकर से विवाद हुआ था। पिता ने गाली-गलौज भी की थी। इसके बाद मां अपनी मायके पुजेरीपाली चली गई। सोमवार को पिता के पेड़ पर चढ़ने की सूचना पड़ोसी ने मोबाइल पर दी थी।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 13 Nov 2024 12:08:15 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Nov 2024 12:08:15 AM (IST)

HighLights
- पत्नी के मायके जाने से था नाराज
- घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की ग्राम गोपालपुर की है।
- स्कूल पास बरगद की पेड़ पर चढ़ गया था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर अधेड़ पति ने आत्महत्या के लिए पेड़ पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने पर चक्रधरनगर थाने की डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अधेड़ को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतरा। इसके अगले दिन अधेड़ ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की ग्राम गोपालपुर की है। बताया गया कि ग्राम गोपालपुर में 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार आत्महत्या करने की नियत से मिडिल स्कूल पास बरगद की पेड़ पर चढ़ गया था। इसकी सूचना डायल 112 के आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े को मिली। इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां हरिशंकर पेड़ पर चढ़ा मिला। सरपंच ने पुलिस को बताया कि हरिशंकर का उसकी पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, इसके कारण उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है। इस विवाद के बाद हरिशंकर सोमवार की सुबह रस्सी लेकर बरगद की पेड़ पर फांसी लगाने की मंशा से चढ़ गया था। जो भी उसे रोकने की कोशिश करता हरिशंकर उससे गाली-गलौच करने लगता था। आरक्षक शैलेंद्र ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर सीढ़ी की व्यवस्था की गई। काफी समझाइश के बाद हरिशंकर को सुरक्षित नीचे उतारा गया। ग्रामीणों की सहायता से हरिशंकर को शांत किया गया। पुलिस उसे थाने लेकर आई, समझाइश के बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया।
मंगलवार सुबह एक युवक निर्माणाधीन मकान में पानी डालने पहुंचा था। इसी दौरान उसने हरिशंकर की लाश उसके घर में लटकी देखी। युवक ने गांव के सरपंच सोनू यादव को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मंगलवार की सुबह पिता के आत्महत्या करने की सूचना सरपंच ने उसे दी। इस पर वह अपनी मां के साथ यहां आई।