पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर कारोबारी के परिजनों से एनआईए की पूछताछ

Author name

April 25, 2025


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मृत कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार से एनआईए ने पूछताछ की। टीम ने घटना की स्थिति, आतंकी की पहचान, खच्चर वाले, यात्रा मार्ग और मदद मिलने के समय पर विस्तृत जानकारी जुटाई। परिजनों ने जांच में पूरा सहयोग किया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 25 Apr 2025 11:52:16 PM (IST)

Updated Date: Fri, 25 Apr 2025 11:52:16 PM (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर कारोबारी के परिजनों से एनआईए की पूछताछ
रायपुर बिजनेस मैन के घर पहुंची एनआईए की टीम। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

HighLights

  1. घटना के समय की स्थिति पर जानकारी ली गई।
  2. आतंकी के हुलिए और व्यवहार पर चर्चा हुई।
  3. यात्रा रूट और खच्चर वाले की जानकारी मांगी।

रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार से शुक्रवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने पूछताछ की। तीन से चार सदस्यीय एनआईए टीम रायपुर स्थित उनके निवास पर पहुंची और मृतक की पत्नी, बेटे और बेटी से घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई।

घटना के समय की स्थिति पर फोकस

एनआईए अफसरों ने परिजनों से घटना के समय की स्थिति, उनकी गतिविधियों और आतंकी की पहचान से जुड़ी बातों पर विस्तार से चर्चा की। आतंकी के हुलिए, पहनावे और बोलचाल के तरीके को लेकर भी जानकारी ली गई। टीम ने यह जानना चाहा कि गोलीबारी के समय परिवार के सदस्य कहां थे और क्या कर रहे थे।

खच्चर वाले और रूट की ली जानकारी

एनआईए ने यह भी पूछा कि मृतक परिवार घटनास्थल तक कैसे पहुंचा, किस खच्चर वाले ने उन्हें ऊपर पहुंचाया और किस रूट का इस्तेमाल किया गया। पूरे सफर के दौरान किन-किन लोगों से मुलाकात हुई, इस पर भी बारीकी से पूछताछ की गई।

मदद मिलने में कितना समय लगा

घटना के बाद परिवार को राहत और मदद मिलने में कितना समय लगा, इस पर भी एनआईए ने जानकारी ली। साथ ही, मौके पर सबसे पहले किसने मदद की, यह जानने का प्रयास किया गया।

पूछताछ में पूरा सहयोग

पूछताछ डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में हुई। परिजनों ने जांच एजेंसी को पूरी तरह से सहयोग किया।



Source link