Online Betting Racket Busted in Raipur: सटोरियों के पास से मोबाइल, एंट्री बुक, पास बुक, एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपित कोलकाता और गुवाहाटी में अलग-अलग जगहों पर किराये पर फ्लैट लेकर सट्टे को चला रहे थे। तीन शिफ्टों में सभी का काम बंटा हुआ था।
By Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Wed, 16 Apr 2025 03:01:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Apr 2025 03:22:18 PM (IST)

HighLights
- तीन पैनल चलाकर सटोरिए लगवा रहे थे आईपीएल में दांव।
- कुछ सटोरिये छत्तीसगढ़ के, तो कुछ बाहर के हैं शामिल।
- प्रदेश के बाहर किराये पर फ्लैट लेकर चला रहे थे सट्टा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Online Betting Racket Busted in Raipur: रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के तीन पैनलों को ध्वस्त करते हुए 13 सटोरियों को पकड़ा है। इसमें कुछ रायपुर के हैं, तो कुछ गुवाहाटी और कोलकाता से हैं। सटोरियों के पास से मोबाइल, एंट्री बुक, पास बुक, एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
किराये के फ्लैट में चल रहा था सट्टा
आरोपित कोलकाता और गुवाहाटी में अलग-अलग जगहों पर किराये पर फ्लैट लेकर सट्टे को चला रहे थे। तीन शिफ्टों में सभी का काम बंटा हुआ था। आईपीएल (IPL Betting in Chhattisgarh) शुरू होने के पहले ये सटोरिए शहर को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद पैनल के मुख्य आपरेटरों ने गुवाहाटी और कोलकाता में इन लोगों को किराये पर मकान लेकर दिया और इसके बाद आइपीएल शुरू होने के बाद सट्टे का खेल शुरू हुआ।
प्रदेश के बाहर चला रहे पैनल
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई की वजह से सटोरियों ने ठिकाना बदल दिया है। पैनल लेकर दूसरे राज्यों में संचालित कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर युवक बाहर के होते हैं। छत्तीसगढ़ के सटोरिए जो पैनल चला रहे हैं, उसमें एक दो लोग होते हैं जो पूरे पैनल की वहां रहकर मानिटरिंग करते हैं।
पैनल संचालक सप्ताह में एक बार जाते हैं मिलने
रायपुर से कई सटोरिए हैं, जिनका पैनल दूसरे राज्यों जैसे मनाली, गुवाहाटी, हैदाराबाद, कोलकाता, गोवा में चल रहा है। ये सटोरिए सप्ताह में एक बार यहां से जाते हैं। इनका सीधा संपर्क किसी से नहीं होता है। होटल में मुलाकात कर वापस आ लौट जाते हैं। पैसों का बंटवारा भी सप्ताह में ही होता है।
रायपुर के कई युवक छोड़ चुके हैं शहर
पंडरी, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, रविभवन और लाल गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में काम करने वाले कई युवक रायपुर से गायब हैं। इन्हें 20 से 25 हजार रुपये महीने के वेतन पर रखा गया है। ये सभी मोबाइल दुकान में काम करने वाले हैं या फिर इनकी स्वयं की दुकानें हैं।