छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि राज्य में ‘संकल्प’ नाम का कोई भी नक्सल ऑपरेशन नहीं चलाया जा रहा है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर ‘संकल्प’ नाम का अभियान चलाया गया था और 22 माओवादी मारे गए थे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 08 May 2025 01:36:07 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 May 2025 01:47:43 PM (IST)

HighLights
- गृह मंत्री का मीडिया रिपोर्ट्स का किया है खंडन।
- माओवादियों के खिलाफ कोई संकल्प ऑपरेशन नहीं।
- 22 माओवादी मारे जाने के आंकड़े पर भी सवाल।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने साफ किया है कि संकल्प नाम का राज्य में कोई भी माओवाद उन्मूलन आपरेशन नहीं चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि विभिन्न समाचार माध्यमों में बताया जा रहा है कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर संकल्प नाम का माओवाद उन्मूलन के लिए अभियान चलाया गया, जो पूर्ण हो गया है।
उन्होंने साफ किया कि वह इस बात का पूर्णतः खंडन करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प नाम का कोई भी अभियान राज्य की पुलिस अथवा संयुक्त टीम के द्वारा नहीं चलाया जा रहा है। खबरों में 22 माओवादियों के मारे जाने का आंकड़ा दिया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर घिरे हैं माओवादी
गौरतलब है कि माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर जवानों ने माओवादियों को घेर लिया है। लगातार हो रही कार्रवाई से माओवादी घबराए हुए हैं और शांति वार्ता की बात भी कह चुके हैं।
तेलंगाना ग्रेहाउंड फोस पर हमला
इस बीच तेलंगाना में माओवादियों ने ग्रेहाउंड फोर्स को निशाना बनाया। आईईडी की चपेट में आने से ग्रेहाउंड फोर्स के 5 जवान शहीद हो गए। इसके बाद माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद फोर्स ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें 10 माओवादियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।