चिंताजनक: गर्मी शुरू भी नहीं हुई और छत्तीसगढ़ में बांधों के सूखने लगे कंठ, भराव 38% तक कम

Author name

March 30, 2025


प्रदेश में 12 बड़े और 34 मध्यम स्तर के बांध हैं, जो गर्मी शुरू होने से पहले ही सूखने लगे हैं। पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने से उनका जलस्तर कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Wed, 26 Mar 2025 10:48:34 AM (IST)

Updated Date: Wed, 26 Mar 2025 10:48:34 AM (IST)

चिंताजनक: गर्मी शुरू भी नहीं हुई और छत्तीसगढ़ में बांधों के सूखने लगे कंठ, भराव 38% तक कम
गंगरेल बांध में पिछली वर्ष की तुलना में 19.34 प्रतिशत कम है जलभराव।

HighLights

  1. प्रदेश में 12 बड़े और 34 मध्यम स्तर के बांध हैं।
  2. गंगरेल बांध में 58.59% ही जलभराव रह गया है।
  3. आने वाले दिनों में गहरा सकता है पेयजल संकट।

अभिषेक राय, ‌रायपुर। प्रदेश में गर्मी की शुरुआत में ही बांधों के कंठ सूखने लगे हैं। वर्ष 2023 और 2024 की तुलना में बड़े बांधों में 20 से 38 प्रतिशत तक जलभराव कम है। छोटे बांध तो सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। इससे आने वाले दिनों में निस्तारी और पेयजल का संकट खड़ा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, राज्य सरकार की ओर से पेयजल संकट से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश में 12 बड़े और 34 मध्यम स्तर के बांध हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण बांधों में जलभराव की यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

पर्याप्त बारिश नहीं होने से सूखे बांध

नदियों और जलाशयों से बांधों में पानी छोड़ा जाता है। पर्याप्त बारिश नहीं होने से इनके जल स्तर भी कम है। कुछ बांधों के जीर्णशीर्ण होना भी प्रमुख वजहों में से एक है। प्रदेश के बड़े बांधों में शामिल गंगरेल (रविशंकर सागर) में 58.59 प्रतिशत ही जलभराव है, जबकि 2024 में 77.93 प्रतिशत था।

मिनी माता बांगों बांध में पिछले साल की तुलना में 27.53 प्रतिशत जलभराव कम हुआ है। मुरुमसिल्ली में पिछले बार की तुलना में इस बार करीब 38 प्रतिशत जलभराव कम है। हालांकि, वर्ष 2023 की तुलना में इस बार इसकी स्थिति बेहतर है। वर्ष 2023 में यहां केवल 10.30 प्रतिशत ही जलभराव था।

naidunia_image

कोडार जलाशय की स्थिति ज्यादा खराब

महासमुंद के कोडार जलाशय की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां 19.87 प्रतिशत पानी बचा है। बीते वर्ष इस अवधि में 31.99 प्रतिशत था। मुंगेली के मनियारी जलाशय में विगत वर्ष की तुलना में इस बार जल भराव अधिक है। बीते वर्ष 54.68 प्रतिशत जलभराव था, जो वर्तमान में 67.87 प्रतिशत है।

46 बांधों में इस समय तक कुल स्थिति

  • 2025 – 48.90 प्रतिशत
  • 2024 – 61.86 प्रतिशत
  • 2023 – 68.53 प्रतिशत

बड़े बांधों में जलभराव की स्थिति

बांध 2025 2024 2023
मिनीमाता बांगो 45.58 60.60 73.11
रविशंकर सागर 58.59 77.93 84.21
तांदुला 49.07 41.32 78.22
दुधावा 49.81 81.16 18.68
सिकासार 47.32 68.33 68.53
खारंग 59.28 65.69 91.19
सोंढुर 63.16 74.87 39.65
मुरुमसिल्ली 33.75 72.56 10.30
कोड़ार 19.87 31.99 33.21
मनियारी 67.87 54.68 93.97
केलो 45.62 70.59 78.82

अरपा-भैसाझार

54.48 72.26 42.42

(इस वर्ष 17 मार्च तक की स्थिति)

यह भी पढ़ें- CG: मतांतरण और डी-लिस्टिंग पर दलगत राजनीति से उठकर काम करें पार्टियां

विधानसभा में उठा था पेयजल का मुद्दा

विधानसभा में भी पेयजल संकट का मुद्दा उठा था। ध्यानाकर्षण में भाजपा विधायक धमरजीत सिंह ने जल संकट का मुद्दा उठाते हुए चिंता जाहिर की थी। पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा था कि भीषण जल सकंट है, जिसके सावधानी की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल और आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर रेड, पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा- अब सीबीआई आई है…

मुख्यमंत्री उच्च स्तरीय बैठक करें और कलेक्टरों को निर्देशित करें कि अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, जनपद अध्यक्ष व अन्य के साथ बैठकर सप्ताहभर के अंदर कार्ययोजना बनाएं। मुख्यमंत्री साय ने इस पर सहमति दी थी। उन्होंने सोमवार को पेयजल संकट से निपटने को बैठक ली थी।



Source link