इस सत्र में उन्होंने दोहरी चुनौती का सामना किया और परीक्षा के मैदान में शानदार जीत हासिल की। पूरे प्रदेश की मेरिट सूची में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हालांकि, कैंसर के खिलाफ उनकी लड़ाई अभी भी जारी है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 07 May 2025 04:40:53 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 May 2025 04:41:59 PM (IST)

10 वीं में टॉप करने वाली कांकेर जिले की बेटी इशिका बाला को ब्लड कैंसर हैं और वे इससे जंग लड़ रही है.कुमारी इशिका पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से जूझ रही है। इस कारण वह पिछले सत्र की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई थी, जिससे वह बहुत निराश थी। लेकिन इस बहादुर बेटी ने हार नहीं मानी। इस सत्र में उन्होंने दोहरी चुनौती का सामना किया और परीक्षा के मैदान में शानदार जीत हासिल की। पूरे प्रदेश की मेरिट सूची में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हालांकि, कैंसर के खिलाफ उनकी लड़ाई अभी भी जारी है।