Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों में दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण इस क्षेत्र में मौसम में बदलाव आया है। रायपुर में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिससे शहर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 08 May 2025 12:30:09 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 May 2025 12:35:00 PM (IST)

HighLights
- दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।
- पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं का प्रभाव से बारिश।
- रायपुर में भी गरज और चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले पांच दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बादल गरज(Chhattisgarh Weather Alert) सकते हैं। अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी दुर्ग में रही, जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम रात का तापमान पेंड्रारोड में 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर से साढ़े सात किलोमीटर की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
इसके अलावा, एक पूर्व-पश्चिमी हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तरी झारखंड तक फैला हुआ है। यह हवाओं का क्षेत्र उत्तरी-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं(Chhattisgarh monsoon update) के रूप में समुद्र तल से लगभग 900 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है।
गर्मी से लोगों को मिली राहत
इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक तेज हवाएं चलने और बादलों(Chhattisgarh rain update) के गरजने की संभावना है। हालांकि, अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में कोई खास वृद्धि या कमी नहीं आएगी, यह लगभग स्थिर रहेगा।
रायपुर शहर की बात करें तो मौसम विभाग ने गुरुवार को गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इससे शहर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।