सनसनीखेज वारदात छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur Crime) की है। आरोपी की उम्र 45 साल है और तीन बच्चों का बाप है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 18 Apr 2025 11:19:08 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Apr 2025 11:19:08 AM (IST)

HighLights
- घायल हालत में पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी
- 19 साल के बड़े बेटे ने जैसे-तैसे खुद को बचाया
- हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया
नईदुनिया, रायपुर (CG Crime News)। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में शुक्रवार सुबह सनकी बेटे ने महज 200 रुपये के लिए दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। आरोपी प्रदीप देवांगन (45) ई-रिक्शा चलाता है।
उसने जर्मन शेफर्ड कुत्ता (German Shepherd) खरीदने के लिए 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन से 200 रुपये मांगे। मां के इनकार करने पर आरोपी ने आपा खो दिया और घर में पड़े हथौड़े से वार कर मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात यहीं नहीं रुकी। बीच-बचाव करने आई पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) पर भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के वक्त घर में मौजूद 15 वर्षीय बेटे ने किसी तरह बीच-बचाव कर मां को बचाने की कोशिश की और फिर भागकर लोगों को सूचना दी। जब तक मोहल्ले वाले पहुंचे, आरोपी फरार हो चुका था।
तीन बच्चों को पिता है आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस
गंभीर रूप से घायल मां को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल पत्नी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और वह बातचीत करने की स्थिति में है।