बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित और उनके परिजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। तपन दास की शिकायत पर, जिसमें 11 लाख रुपये के जेवर और घरेलू सामान की चोरी का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर एफआइआर दर्ज की गई। यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा था।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 02 Apr 2025 08:12:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Apr 2025 08:12:22 PM (IST)

HighLights
- तपन ने आरोप लगाया, विवाद के दौरान चोरी।
- पुलिस ने पारिवारिक विवाद मानकर मामला निपटाया।
- कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित और उनके परिजन के खिलाफ मुजगहन थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद एफआइआर दर्ज की गई, जिसमें 11 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और अन्य घरेलू सामान की चोरी का आरोप है।
शिकायतकर्ता तपन दास के अनुसार उनकी पत्नी ऐश्वर्या पंडित ने अपने मायके जाने की जिद को लेकर घर में विवाद किया था। बताया गया कि एक सितंबर 2023 को तपन अपने गांव गरियाबंद गए थे, तब ऐश्वर्या अपने मायके वालों के साथ आकर किराए के मकान का ताला तोड़कर जेवर और सामान ले गई।
पुलिस ने कहा- मामला पारिवारिक
तपन इस मामले की शिकायत लेकर मुजगहन थाना पहुंचे, तो पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बता दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाना चाहिए। इसके बाद तपन ने न्यायालय में परिवाद दायर किया।
कोर्ट ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश
न्यायिक दंडाधिकारी आकांक्षा बेक की अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को ऐश्वर्या पंडित और उनके परिजन के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करने का आदेश दिया।