महादेव सट्टा के बाद अब आया आशीर्वाद एप, करोड़ों में खेल रहा संचालक चलाता था हार्डवेयर की दुकान

Author name

April 3, 2025


आशीर्वाद बुक को चलाने वाले युवक का ज्यादातर समय कार में सफर करते हुए गुजरता है। तिल्दा के 50 से 60 युवक गोवा और इंदौर में रहकर अलग-अलग बुक चलाने वालों के लिए काम करते हैं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Thu, 03 Apr 2025 02:02:22 PM (IST)

Updated Date: Thu, 03 Apr 2025 02:02:22 PM (IST)

महादेव सट्टा के बाद अब आया आशीर्वाद एप, करोड़ों में खेल रहा संचालक चलाता था हार्डवेयर की दुकान
आशीर्वाद बुक एप और महादेव बुक एप की प्रतीकात्मक तस्वीर।

HighLights

  1. तिल्दा का एक युवक ठिकाने बदल-बदलकर खिला रहा है सट्टा।
  2. संचालक कार में घूमकर करता है कारोबार, मुख्य ठिकाना इंदौर।
  3. देश के कई राज्यों में फैल चुका है आशीर्वाद सट्टा एप का नेटवर्क।

नईदुनिया न्यूज, तिल्दा नेवरा। महादेव सट्टा एप के बाद अब तिल्दा नेवरा में आशीर्वाद एप का नाम सामने आया है। आशीर्वाद एप बुक को तिल्दा का रहने वाला एक युवक ठिकाने बदल-बदलकर चला रहा है। इस बुक का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैल चुका है।

यह जानकारी भी सामने आई है कि आशीर्वाद बुक को चलाने वाले युवक का ज्यादातर समय कार में सफर करते हुए गुजरता है और वहीं से इस कार्य को अंजाम देता है। तिल्दा के 50 से 60 युवक गोवा और इंदौर में रहकर अलग-अलग बुक चलाने वालों के लिए काम करते हैं।

मगर, आशीर्वाद बुक का संचालक आज करोड़ों में खेल रहा है। कभी वह तिल्दा के स्टेशन चौक पर एक छोटी सी हार्डवेयर की दुकान चलाता था। समय-समय पर इस युवक के इंस्टाग्राम में अपलोड फोटो में कभी बियर तो कभी कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देखा जा सकता है।

इंदौर में बना रखा है मुख्य ठिकाना

अपने आप को सट्टे का बादशाह बताने वाले आशीर्वाद बुक का संचालक का मुख्य ठिकाना इंदौर है। मगर, वह अपना कारोबार घूम-घूम कर करता है, ताकि उस तक पुलिस आसानी से न पहुंच सके। हालांकि, उसका ज्यादातर कारोबार तिल्दा क्षेत्र से ही हो रहा है।

वह मध्य प्रदेश के इंदौर और गोवा में रहकर आशीर्वाद बुक के नाम से ऑनलाइन कारोबार करता है। टीआई सत्यम सिंह श्याम का कहना है कि सट्टा एप संचालित करने वाले युवक के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है, न ही किसी ने शिकायत की है। यदि कोई युवक ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए पाया गया, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

सटोरियों से नकदी, मोबाइल और स्कूटी बरामद

naidunia_image

आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन का सेट-अप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते दो थाना क्षेत्र से पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले दो आरोपितों खुशाल जैन, निवासी श्रीनगर, गुढ़ियारी और तूफान तिलंते, निवासी शारदा पारा कैंप-2, भिलाई को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- शराब घोटाला: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा सात अप्रैल तक ईओडब्ल्यू के रिमांड पर

इनके पास से एक लाख 57 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और स्कूटी जब्त की गई है। सटोरिए मिस्टर-बीन एप के जरिए सट्टा चला रहे थे। मोबाइल फोन की जांच में पुलिस को सट्टे से जुड़े डिजिटल लेन-देन और हिसाब-किताब के सबूत मिले हैं। आरोपितों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

कागज में लिखा था सट्टे का हिसाब-किताब

इसी तरह से थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कुकुरबेडा आलेख महिमा मंदिर परिसर पास स्थित मकान में रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान कमरे में तीन व्यक्ति मौजूद थे। पूूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम राजेश सेन उर्फ राजेश कुमार, शिवचरण सेन उर्फ लालू एवं ओंकार सेन उर्फ ओम होना बताया।

यह भी पढ़ें- रायपुर के मंदिर हसौद टोल नाका पर फास्टैग फेल, जाम में फंस रहे हैं वाहन

टीम के सदस्यों द्वारा कमरे को चेक करने पर पाया गया कि सटोरियों द्वारा अलग-अलग कंपनियों के 16 नग एंड्रायड और की-पेड मोबाइल फोन का सेट-अप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। साथ ही सटोरियों द्वारा कागज में सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब भी लिख जा रहा था।



Source link