रायपुर के खरोरा में एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। 6-7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और 6 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर रही है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 28 Mar 2025 10:38:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Mar 2025 11:29:18 AM (IST)

HighLights
- रायपुर में डकैती की वारदात, किसान परिवार को बनाया बंधक।
- डकैतों ने 6 लाख नकद और जेवर लूटे, पुलिस जांच में जुटी।
- गांव में दहशत, पुलिस नाकेबंदी कर डकैतों की तलाश में लगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर(Robbery in Raipur)। रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और 6 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
आधी रता को डकैत घर में घुसे थे, इन्होंने किसान के परिवार वालों के हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया है। डकैतों के पास पिस्टर और अन्य हथियार थे, जिन्हें दिखाकर उन्होंने किसान के परिवार को धमकाया। बदमाशों ने इनसे मारपीट भी की, जिससे किसान के परिजन डरे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस डकैतों की तलाश में नाकेबंदी कर रही है।
गांव में फैली दहशत
इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है।