शादी के बाद भी महिला के थे दो लव अफेयर… नाबालिग प्रेमी को पता चला तो गर्दन में चम्मच से वार कर उतार दिया मौत के घाट

Author name

March 30, 2025


घटनाक्रम छत्तीसगढ़ के रायपुर के है। महिला की उम्र 28 साल थी। उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही थी, तभी एक खेत के किनारे सड़ी-गली हालत में लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़कर गुत्थी सुलझा ली।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 26 Mar 2025 08:51:38 AM (IST)

Updated Date: Wed, 26 Mar 2025 08:51:38 AM (IST)

शादी के बाद भी महिला के थे दो लव अफेयर… नाबालिग प्रेमी को पता चला तो गर्दन में चम्मच से वार कर उतार दिया मौत के घाट
सरिता यादव की फाइल फोटो।

HighLights

  1. गला दबाया, चम्मच से किए वार
  2. मर्डर से पहले रेप की भी आशंका
  3. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर : धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत के किनारे मिली 28 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। विवाह के बाद भी दो प्रेम संबंध रखना महिला की हत्या की वजह बनी।

आरोपी नाबालिग प्रेमी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर और गर्दन में चम्मच से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया। हत्या के पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का राजफाश होगा।

naidunia_image

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

  • पुलिस पूरे मामले का राजफाश आज कर सकती है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले ग्राम नरदहा निवासी सरिता यादव (28) के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • उसने बताया कि 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से कहीं चली गई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि, रविवार शाम उसकी सड़ी-गली लाश मिली। महिला का एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग था।
  • इस बीच महिला दूसरे युवक से बात करने लगी। नाबालिग से बात करना बंद कर दिया। दूसरे प्रेमी के बारे में आरोपित को पता चला तो उसने सरिता को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसने दूसरे युवक के बारे में पूछा।
  • महिला ने उसे कुछ भी बताने से मना कर दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ तो नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले महिला का गला दबाया। इसके बाद शव को दो पहिया वाहन में रखकर ले आए और खेत में फेंक कर फरार हो गए। शव को कुत्तों ने नोच दिया था। कई जगह पर घाव थे।

यहां भी क्लिक करें – Love ट्राएंगल में युवक की हत्या, Ex Girlfriend और उसके प्रेमी सहित 9 गिरफ्तार



Source link