सावधान… साइबर ठग भेज रहे फोटो, ओपन करते ही फोन होगा हैक और खाता खाली

Author name

April 8, 2025


साइबर ठगी के लिए अपराधी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। अब ऐसा ही नया मामला वाट्सएप पर फोटो भेजकर मोबाइल को हैक करने का आया है। इसे लेकर रायपुर पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है कि अनजान नंबर से आने वाली फोटो पर क्लिक न करें। साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू ने इस स्कैम से बचने के बारे में विस्तार से बताया है…

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 04:15:54 PM (IST)

Updated Date: Mon, 07 Apr 2025 04:15:54 PM (IST)

सावधान… साइबर ठग भेज रहे फोटो, ओपन करते ही फोन होगा हैक और खाता खाली
एक साधारण तस्वीर भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर सकती है।

HighLights

  1. आपके वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आएगी।
  2. जैसे ही उस फोटो पर क्लिक करेंगे, मोबाइल हैक हो जाएगा।
  3. इसके बाद कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से पैसे निकल जाएंगे।

दीपक शुक्ला, रायपुर। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। अब सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं, बल्कि एक साधारण तस्वीर भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर सकती है। आपके वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आएगी। जैसे ही उस फोटो पर क्लिक करेंगे, मोबाइल हैक हो जाएगा।

इसके बाद कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाएंगे। रायपुर पुलिस ने लोगों को भी अलर्ट किया है। इस साइबर फ्रॉड को ‘वाट्सएप इमेज स्कैम’ या ‘मैलिशियस लिंक स्कैम’ कहा जाता है। एक गलत क्लिक आपकी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकता है।

बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया है, जिसमें एक व्यक्ति के वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आया। जैसे ही पीड़ित ने उस फोटो पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए।

naidunia_image

वाट्सएप इमेज स्कैम क्या है?

– यह आनलाइन ठगी का नया तरीका है। ठग किसी अनजान नंबर से एक फोटो भेजते हैं। फोटो में खतरनाक मैलिशियस लिंक छिपा रहता है। जैसे ही कोई उस फोटो या लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टाल हो जाता है। इसे ‘ट्रोजन हार्स अटैक’ या ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन’ स्कैम भी कहा जा सकता है।

क्या किसी इमेज को डाउनलोड करने से फोन हैक हो सकता है?

– अगर कोई फोटो वायरस (मालवेयर) से संक्रमित है तो उसे बस डाउनलोड या खोलने भर से आपका फोन खतरे में आ सकता है। कई बार इन इमेज फाइल्स में खतरनाक कोड या स्क्रिप्ट्स छिपे होते हैं, जो फोन में अपने आप इंस्टाल हो जाते हैं और उसे हैक कर सकते हैं। ये जेपीईजी, पीएनजी , जीआइएफ जैसे इमेज फार्मेट्स में भी हो सकता है।

स्कैम से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

– इस स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी आपकी सतर्कता है। अगर किसी अनजान व्यक्ति से कोई तस्वीर, डाक्यूमेंट या लिंक मिलता है तो उसे बिना जांचे-परखे न खोलें। कई बार ये फाइलें देखने में सामान्य लगती हैं, लेकिन इनमें छिपा वायरस आपके फोन में घुसकर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है।

‘आटो-डाउनलोड’ का ऑप्शन कैसे बंद कर सकते हैं?

– वाट्सएप खोलें और तीन डाट्स पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन में जाकर स्टोरेज और डेटा पर जाएं। यहां मीडिया आटो-डाउनलोड में मोबाइल डेटा, वाई-फाई और रोमिंग के विकल्प मिलेंगे। हर विकल्प में जाकर सभी चेक बाक्स (फोटो, आडियो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स) हटाएं। इसके बाद ओके के ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद वाट्सएप में कोई भी मीडिया फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- नक्लवाद पर गरमाई सियासत: ‌सिंहदेव बोले- सरकार नक्सलियों से वही कर रही, जो रामचंद्र जी ने रावण से किया

स्कैम सिर्फ वाट्सएप पर ही हो सकता है?

– मैसेजिंग प्लेटफार्म जैसे टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर, ईमेल पर भी हो सकता है। इसलिए किसी भी अनजान लिंक या फोटो को ओपन करने से पहले सावधानी जरूर बरतें।

कैसे पता करें कि फोन में कोई मालवेयर इंस्टाल हुआ है?

– अगर आपके फोन में कोई मालवेयर (वायरस) इंस्टाल हो गया है, तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं। इसमें फोन अचानक अजीब तरह से काम करने लगता है।

यह भी पढ़ें- नक्सल विरोधी मुहिम: अंतिम लड़ाई का खाका तैयार, सीमावर्ती क्षेत्रों में जल्द खुलेंगे 50 नए सुरक्षा कैंप

फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टॉल हो जाए तो ये करें

  • फोन को तुरंत ‘सेफ मोड’ में चालू करें। सेफ मोड में जाने से फोन में इंस्टॉल हुए मालवेयर एप आटोमैटिकली डिसेबल हो जाते हैं, जिससे हटाना आसान होता है।
  • अगर फोन एड्रांयड है, तो पावर बटन दबाकर रखें। ‘पावर ऑफ’ पर लांग प्रेस करें। इसके बाद ‘सेफ मोड’ का आप्शन चुनें।
  • आइओएस में सेफ मोड ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन अनवांटेड एप को मैन्युअली डिलीट कर सकते हैं।
  • कोई भी ऐसा एप, जो आपने खुद इंस्टाल नहीं किया हो या जो अजीब हरकत कर रहा है, उसे तुरंत अन-इंस्टाल करें।



Source link