CG में चिंताजनक‌ स्थिति: हर माह तीन करोड़ जुर्माने की वसूली, फिर भी सड़क हादसे में रोज 24 मौतें

Author name

April 5, 2025


पुलिस ने लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाइश देने के साथ ही सख्ती से चालान की कार्रवाई कर रही है। मगर, लोग हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक जनवरी से 20 मार्च 2024 की अपेक्षा इसी अवधि में 2025 के दौरान हादसों में करीब तीन प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 04 Apr 2025 01:34:38 PM (IST)

Updated Date: Fri, 04 Apr 2025 02:23:35 PM (IST)

CG में चिंताजनक‌ स्थिति: हर माह तीन करोड़ जुर्माने की वसूली, फिर भी सड़क हादसे में रोज 24 मौतें
ज्यादातर सड़क हादसों की वजह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना है।

HighLights

  1. रायपुर में सर्वाधिक सड़क हादसे, यातायात नियम तोड़ने में भी अव्वल।
  2. तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं।
  3. पिछले तीन महीने में 3,600 सड़क हादसों में 1,800 लोगों की मौत हुई।

सतीश पांडेय, रायपुर। प्रदेशभर में यातायात पुलिस हर माह करीब तीन करोड़ रुपये की चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। इसके बावजूद सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले तीन महीने में 3,600 सड़क हादसों में 1,800 की मौत हुई है और 3,300 लोग घायल हुए हैं।

रोजाना औसतन 48 हादसों में 24 की मौत और 44 लोग घायल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा हादसे रायपुर जिले में 490 और सबसे कम नारायणपुर जिले में 10 हुए हैं। राज्य पुलिस ने लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाइश देने के साथ ही सख्ती से चालान की कार्रवाई कर रही है।

हादसों में तीन प्रतिशत वृद्धि

राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार, एक जनवरी से 20 मार्च 2024 की अपेक्षा इसी अवधि में 2025 के दौरान हादसों में करीब तीन प्रतिशत, मृत्यु करीब दो प्रतिशत और घायलों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर हर साल वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं।

पिछले पौने तीन माह में 26,000 से ज्यादा लोगों से दो करोड़ जुर्माना वसूल की गई है। दुर्ग में 23,000 लोगों से 60 लाख रुपये, बिलासपुर में 18,000 लोगों से 53,000 रुपये और सबसे कम नारायणपुर जिले में 400 लोगों से 40,000 वसूले गए हैं।

naidunia_image

मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर सख्ती

आने वाले शादी के सीजन और नवरात्र के दौरान ओवरलोडिंग करने और मालवाहकों में यात्रियों को ढोने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश परिवहन और पुलिस के अधिकारियों ने दिए हैं।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी खरीदने वालों की रायपुर पहली पसंद, इस वर्ष 46 हजार संपत्तियों के हुए सौदे

खासकर शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मालावाहक वाहनों में सवारी बिठाने की शिकायत मिल रही थी। इसे देखते हुए सभी जिलों को वाहनों की जांच कर जुर्माने के साथ जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया है।



Source link