CG Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ में बहाल किए गए 2621 बीएड शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर एडजस्ट किया जाएगा। इन शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा गया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने नौकरी से निकाल दिया था।
By Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 30 Apr 2025 02:08:59 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Apr 2025 02:08:59 PM (IST)

नईदुनिया, रायपुर (CG Cabinet Decision)। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट ने आज बर्खास्त 2621 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ कर दिया। कैबिनेट ने सर्वसम्मति से बीएड डिग्री की वजह से बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।
बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11.30 बजे कैबिनेट की बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की गई।
जल संसाधन विभाग का एसओआर-2025 का विमोचन
इस बीच, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार सुबह 10:30 बजे न्यू-सर्किट हाउस, नवा रायपुर में विभागीय दर अनुसूची-2025 (एसओआर) का विमोचन किया। इस अवसर पर जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्य अभियंता इन्द्रजीत उईके सहित समस्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।