Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनकाउंटर…25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया

Author name

April 1, 2025


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार की सुबह हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से एक इंसास रायफल, विस्फोटक और दैनिक वस्तुएं बरामद की गई हैं। जानकारी के मुताबिक महिला नक्सली कई वारदातों में शामिल रही थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 31 Mar 2025 10:42:05 AM (IST)

Updated Date: Mon, 31 Mar 2025 03:06:15 PM (IST)

Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनकाउंटर...25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया
दंतेवाड़ा में मुठभेड़ के पास महिला नक्सली का शव लेकर लौटते जवान।

HighLights

  1. दंतेवाड़ा पुलिस ने इनामी महिला नक्सली के मारे जाने की बात कही है।
  2. मुठभेड़ स्थल से इंसास रायफल और विस्फोटक बरामद भी बरामद की गई है।
  3. छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।

नईदुनिया न्यूज, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है, उन्होंने 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को एनकाउंटर में मार गिराया है। महिला नक्सली के पास से एक इंसास रायफल, गोला बारुद और अन्य सामान बरामद किया गया है। यह महिला नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रही थी।

बस्तर रेंज इस साल ब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिला दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की टीम रवाना हुई थी।

सोमवार सुबह 9 बजे से हुई फायरिंग

naidunia_image

अभियान के दौरान सोमवार सुबह 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास रायफल सहित महिला नक्सली का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।

प्रेस टीम की प्रभारी थी महिला नक्सली

मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह डीकेएसजेड की प्रेस टीम प्रभारी और इसकी रैंक एसजेडसीएम थी।



Source link