Fake Hologram Liquor: छत्तीसगढ़ में नकली शराब के खिलाफ सरकार का एक्शन जारी है। ताजा घटनाक्रम में एक ढाबे और प्रिंटिंग यूनिट पर छापा मारा गया है। यहां से भारी मात्रा में नकली होलोग्राम, ढक्कन और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 22 Apr 2025 11:21:17 AM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Apr 2025 11:21:17 AM (IST)

HighLights
- एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
- और भी बड़ा हो सकता है नेटवर्क
- आयकर विभाग ने बढ़ाई सख्ती
नईदुनिया, रायपुर (Fake Hologram Liquor)। रायपुर में नकली होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने का गोरखधंधा अभी भी जारी है। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आमानाका थाना क्षेत्र स्थित तेंदुआ गांव के बीएच ढाबा और बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में संचालित श्री गणेश प्रिंटर्स पर छापा मारा।
तेंदुआ स्थित बीएच ढाबा का संचालक संकटमोचन सिंह नकली सुरक्षा होलोग्राम और नकली ढक्कन लगाकर शराब बेचता था। ढाबे से बड़ी मात्रा में नकली ढक्कन, विभिन्न डिस्टलरी के नकली स्टीकर और नकली होलोग्राम सीट बरामद की गईं।