घटनाक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दम्मानी कॉलोनी का है। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर पर वजन अधिक होने से अचानक हाइड्रोलिक ने काम करना बंद कर दिया था।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 08 Apr 2025 11:15:17 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Apr 2025 11:45:04 AM (IST)

HighLights
- रायपुर के नवापारा में हुआ हादसा
- ट्रैक्टर से झंडे लगा रहे थे युवक
- एक अन्य गंभीर घायल, इलाज जारी
नईदुनिया, रायपुर (Hanuman Janmotsav in Raipur)। गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के दम्मानी कॉलोनी में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। झंडा बांधते समय ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक अचानक बंद हो जाने से दो युवक करीब 35 से 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुआ। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर झंडा बांधने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान झंडा बांधने के लिए ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक का उपयोग किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में ओवरलोड होने के कारण हाइड्रोलिक अचानक बंद हो गया, जिससे दोनों युवक नीचे गिर पड़े।
मातम का माहौल
मृतक युवक का नाम नितुल बताया गया है, जबकि घायल युवक का नाम सागर है। सागर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना के बाद मातम का माहौल है।
