IPL ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, भाटापारा पुलिस ने दिल्ली जाकर पकड़े 10 आरोपी

Author name

April 8, 2025


भाटापारा पुलिस और साइबर सेल ने दिल्ली में छापा मारकर अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया। 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनसे लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक दस्तावेज जब्त किए गए। आरोपी करोड़ों का सट्टा लॉगिन ID से चला रहे थे। जांच अब भी जारी है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 08 Apr 2025 09:03:27 PM (IST)

Updated Date: Tue, 08 Apr 2025 09:04:26 PM (IST)

IPL ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, भाटापारा पुलिस ने दिल्ली जाकर पकड़े 10 आरोपी
भाटापारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

HighLights

  1. आरोपी लॉगिन ID से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे
  2. पुलिस ने 8 लैपटॉप, 52 मोबाइल जब्त किए हैं
  3. गिरोह का वित्तीय नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस

नईदुनिया न्यूज, भाटापारा। भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन आइपीएल क्रिकेट सट्टा चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर गिरोह के 10 सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

आरोपी दो किराए के फ्लैट में रहकर मोबाइल, लैपटाप और टीवी के माध्यम से दो अलग-अलग पैनल बुक से सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 लैपटाप, 52 मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक खाते, 22 चेकबुक, 38 हजार नकद, एक इंटरनेट राउटर, चार्जर, केबल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, बिलासपुर, रीवा और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

ऐसे दिल्ली गिरोह तक पहुंची पुलिस

पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी देशभर में बांटी गई लॉगिन आइडी के जरिए आइपीएल मैचों पर करोड़ों रुपए का सट्टा संचालित कर रहे थे। इस कार्रवाई की शुरुआत 3 अप्रैल को हुई थी, जब भाटापारा के संत रविदास वार्ड में पुलिस ने दो सटोरियों को मोबाइल से सट्टा खेलाते पकड़ा था। सुहेला तिगड्डा में भी एक अन्य सट्टा गतिविधि की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में मिले सुरागों के आधार पर दिल्ली में गिरोह के मुख्यालय तक पुलिस पहुंची।

naidunia_image

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  • गिरफ्तार आरोपियों में कपिल होतवानी 36 साल रायपुर, पवन कुमार मुंजार 40 साल रायपुर, अंकित चौबे 24 साल जांजगीर, आशीष धरमपाल 31 साल बिलासपुर, आर्यन गुण्डाने 20 साल भाटापारा, अभय साहू 21 साल राजनांदगांव, सत्यम सिंह 22 साल उत्तर प्रदेश, शिवम मिश्रा 24 साल रीवा, हरिओम वलेचा 25 साल भाटापारा और महेश कल्याणी 40 साल भाटापारा शामिल हैं।
  • सभी को दिल्ली से भाटापारा लाकर पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आइटी एक्ट की धारा 66 और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और वित्तीय नेटवर्क की भी जांच कर रही है।



Source link