Pahalgam Terror Attack: रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने गए थे। इस घटना से शहर में शोक की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 23 Apr 2025 12:22:40 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Apr 2025 12:28:00 PM (IST)

HighLights
- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी व्यापारी की आतंकी हमले में मौत।
- कश्मीर में आतंकी हमले की रायपुर में मुस्लिम समाज ने की निंदा।
- प्रशासन और सरकार पीड़ित परिवार को दे रही है हर संभव सहायता।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर(Pahalgam Terror Attack)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर के समता कालोनी निवासी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। इस घटना से शहर में शोक की स्थिति बनी हुई है। दिनेश अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने के लिए गए, लेकिन स्वजन ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी मौत की खबर आएगी। इस खबर ने पूरे शहर को दहला दिया है।
मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार को पूर्व विधायक, कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी व संबंधित थाना प्रभारी मिरानिया के निवास स्थल समता कॉलोनी पहुंचे।
अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस बर्बर आतंकी हमले पर प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
व्यापारी थे मिरानिया
मिरानिया एक व्यापारी थे। घटना की जानकारी के बाद मंगलवार को शाम के वक्त उनके घर के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। मिली जानकारी के अनुसार मिरानिया परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे।
लोगों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के नापाक मंसूबों को उजागर कर दिया है। दिनेश मिरानिया जैसे निर्दोष लोगों की जान जाने से पूरे देश में आक्रोश है। स्थानीय प्रशासन और सरकार पीड़ित परिवार को हर तरह की सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।
आतंकी हमले की मुस्लिम समाज ने की निंदा
आतंकी हमले की मुस्लिम समाज ने निंदा की है। मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए।
समाज के लोगों ने कहा कि इस प्रकार का कायराना हमला भारत के भाई-चारे, सौहार्द्र एवं शांति भंग करने के लिए किया जाता है। इससे भारत की एकता और आपसी सद्भाव में कोई असर नहीं पड़ेगा।