Raipur GST Evasion: रायपुर में जीएसटी विभाग ने दो फर्मों के संचालकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स ने फर्जी बिलिंग के जरिए 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीद दिखाई और 24 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी क्लेम किया। जांच में खरीदी गई सामग्री के वास्तविक परिवहन या वितरण के साक्ष्य नहीं मिले।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 10 Apr 2025 09:17:26 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Apr 2025 09:20:51 AM (IST)

HighLights
- फर्जी बिलिंग के जरिए जीएसटी चोरी का है मामला।
- छत्तीसगढ़ के रायपुर में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई।
- सामान परिवहन या वितरण के सबूत नहीं मिले थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर (Raipur DGGI Action)। जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) रायपुर जोनल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने दो फर्मों अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स के संचालकों को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि इन फर्मों ने दिल्ली की विभिन्न बोगस फर्मों से फर्जी बिलिंग के जरिए क्रमश: 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीद दिखाकर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लिया। इस आधार पर करीब 24 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी क्लेम किया गया था।
दस्तावेजों में मिली बड़ी गड़बड़ी
जांच के दौरान प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी पाई गई। खरीदी गई सामग्री एमएस टीएमटी, एमएस एंगल और एमएस चैनल आदि के कोई वास्तविक परिवहन या वितरण के साक्ष्य नहीं मिले।
इस पर कार्रवाई करते हुए डीजीजीआई ने अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य फर्मों की भी जांच की जा रही है।