Summer Season Trains: गर्मी सीजन के लिए अभी से एक्सप्रेस ट्रेनें फुल… यूपी-बिहार जाने वाली गाड़ियों में 3 महीने की वेटिंग

Author name

April 1, 2025


Indian Railways News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों में रिजर्वेशन की मारामारी शुरू हो गई है। स्कूल और कॉलेजों में गर्मी छुट्टियों के साथ ही शादी-ब्याज की सीजन को इसका जिम्मेदार माना जा रहा है। वहीं, रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 01 Apr 2025 10:12:12 AM (IST)

Updated Date: Tue, 01 Apr 2025 11:11:31 AM (IST)

Summer Season Trains: गर्मी सीजन के लिए अभी से एक्सप्रेस ट्रेनें फुल… यूपी-बिहार जाने वाली गाड़ियों में 3 महीने की वेटिंग
रेलवे स्टेशन में लगी यात्रियों की भीड़। (फोटो नईदुनिया)

HighLights

  1. अप्रैल, मई और जून की लिए बुकिंग मुश्किल
  2. रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की
  3. सप्ताह में दो दिन चलेगी पटना-चेरलापल्ली

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: गर्मी के मौसम में लंबी दूरी की अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। खासकर उत्तर भारत (खासतौर पर यूपी – बिहार) की ओर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट पाने के लिए अगले तीन महीने तक मारामारी मची हुई है।

अप्रैल, मई और जून महीने में सबसे अधिक शादी-विवाह होने के साथ ही स्कूल, कॉलेज की छुट्टियां होने से परिवार सहित यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। इसके चलते दो महीने पहले से कंफर्म रिजर्वेशन टिकट कराने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में भीड़ बढ़ गई है।

रायपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उप्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड आदि राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही और बुकिंग की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई रूटों पर समर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी करना शुरू किया है।

यहां भी क्लिक करें – गर्मी की शुरुआत में राहत… सस्ते हुए आलू-प्याज, टमाटर भी आम आदमी की पहुंच में

समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी

  • इसी कड़ी में पटना-चेरलापल्ली-पटना के बीच 22 फेरों की समर स्पेशल ट्रेन रायपुर, बिलासपुर से होकर चलाने की घोषणा की है। इस समर ट्रेन के चलने की तारीखें जारी कर दी गई हैं, ताकि लोग पहले से रिजर्वेशन करा सकें। ट्रेन नंबर 03253 पटना-चेरलापल्ली समर स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी।
  • पटना से 17 मार्च से 28 मई तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 07255 चेरलापल्ली-पटना स्पेशल 19 मार्च से 28 मई तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक बुधवार को तथा ट्रेन नंबर 07256 चेरलापल्ली स्टेशन से पटना के लिए 21 मार्च से 30 मई तक 11 फेरा प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेगी

ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमोह, बोकारो, रांची, हटिया, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काघदनगर, बेल्लंपल्ली, पेद्दापल्ली और काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।

naidunia_image

यहां भी क्लिक करें – ठंडी वादियों के बीच चाहते हैं सुकून तो कर लीजिए तैयारी, यह 3 टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं बेस्ट

उप्र – ओडिशा जाने वालों की परेशानी

रेलवे का सेक्शनों में फिर से ब्लॉक शुरू हो गया है। एक अप्रैल से उप्र और ओडिशा की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, सबंलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-लखोली एवं टिटलागढ़-सबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इसी तरह लखनऊ रेलवे में दोहरीकरण का काम होगा।



Source link