खुलासा: भिलाई में चाचा ने ही किया था 6 साल की भतीजी से दुष्कर्म और मर्डर

Author name

April 8, 2025


शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने आशंका जाहिर की है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपित ने जब बच्ची का मुंह दबाया होगा या जब उसे कार में डाला होगा, तब उसकी हार्ट अटैक या दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Tue, 08 Apr 2025 04:08:33 PM (IST)

Updated Date: Tue, 08 Apr 2025 04:08:33 PM (IST)

खुलासा: भिलाई में चाचा ने ही किया था 6 साल की भतीजी से दुष्कर्म और मर्डर
घटना के बाद मोहन नगर थाने के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेस और हिंदूवादी संगठन के लोग।

HighLights

  1. कन्याभोज के लिए चाचा के घर गई थी 6 साल की मासूम बच्चीl
  2. वारदात के बाद बच्ची को कार में छिपाया, रात में मिली लाश।
  3. निर्दोष पड़ोसियों को आरोपित बताकर उनसे साथ की गई मारपीट।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर कन्याभोज के लिए सुबह घर से निकली साढ़े छह वर्षीय बच्ची को उसके ही चाचा ने हवस का शिकार बनाया था। आरोपित ने बच्ची का मुंह दबाकर उससे दुष्कर्म किया और उसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से उसके गुप्तांग व शरीर पर एसिड डाला।

इसके बाद उसे पड़ोस में खड़ी कार में जाकर डाल दिया। रात में कार से बच्ची की लाश बरामद होने के बाद से जांच में जुटी पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझाया और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 24 साल का आरोपी आदतन नशेड़ी है।

कन्या भोज के लिए मां ने किया था तैयार

रविवार की सुबह करीब सात बजे बच्ची को उसकी मां ने कन्या भोज के लिए तैयार किया। तैयार होकर बच्ची अपने चाचा के घर पहुंची, जहां पर मासूम दरिंदगी का शिकार हुई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

बच्ची की मौत के कारण डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपित ने जब बच्ची का मुंह दबाया होगा या जब उसे कार में डाला होगा, तब उसकी हार्ट अटैक या दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी।

naidunia_image

निर्दोष लोगों पर बरपा भीड़ का कहर

जिस कार में बच्ची की लाश मिली थी, वह उसी मोहल्ले में रहने वाले बादल मेश्राम की थी। लाश मिलने के बाद आरोपी और मोहल्ले वालों ने बादल और उसके जीजा अनुराग मेश्राम की जमकर पिटाई कर दी।

रात में उसके घर पर भी आग लगा दी, जबकि जांच में वे दोनों निर्दोष मिले। पुलिस ने उनसे मारपीट, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ व घर में आग लगाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।



Source link